
मप्र के सीधी जिले में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे-39 में बढ़ौरा के पास रविवार को चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।
एएसपी की समझाइश से शांत हुआ मामला
ये घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। जब स्कूल बस बच्चों को घर छोड़ने के बाद लौटते समय अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसी थी, जिससे 2 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 4 लोग घायल हो गए हैं। स्कूल बस से हुए हादसे के बाद रविवार को मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 39 बढ़ौरा में धरना-प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग करने लगे।
चक्का जाम की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले मौके पर पहुंचकर समझाइश दिया है, तब कहीं जाकर मामला शांत हो पाया है।
ये हुए हादसे का शिकार
दरअसल, स्कूल बस स्कूली बच्चों को घर छोड़ने के बाद शाम करीब 5 बजे वापस स्कूल जा रही थी। चालक की लापरवाही के कारण हादसे में शिववति पति वीरेश जयसवाल, लालजी मिश्रा की 2 वर्षीय बेटी स्वाति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पूजा पिता सुरेश जयसवाल, दुर्गावती पिता वीरेश जयसवाल, प्रियांशु पिता आलोक मिश्रा डेढ़ वर्ष घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें: MP में बारिश का कहर : इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खोले, रेहटी में 10 इंच वर्षा दर्ज; भोपाल में कलियासोत के गेट भी खुले