इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : बेसमेंट में खड़ी XUV कार में लगी आग, जलकर खाक, दमकल ने आग पर पाया काबू; देखें VIDEO

इंदौर। छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के समीप यशवंत प्लाजा के बेसमेंट में बुधवार देर रात एक चार पहिया वाहन में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद बेसमेंट में काफी धुआं हो गया था। राहगीरों द्वारा तुरंत दमकल को सूचना दी गई। दमकल ने मौके पर पहुंचकर कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं आग लगने के कारण चार पहिया वाहन की हेडलाइट चालू रह जाना बताया जा रहा है।

बेसमेंट में खड़ी का में लगी भीषण

बुधवार देर रात छोटी ग्वालटोली थाना के नजदीक यशवंत प्लाजा परिसर के आसपास अचानक से काफी धुआं हो गया था। जिसे निकलता देख कुछ लोगों का मानना था कि किसी दुकान में आग लग सकती है। क्योंकि, परिसर में कई मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान व लैपटॉप शोरूम है। जब दमकल की टीम मौके पर पहुंची तो काफी देर के बाद उन्हें धुआं बेसमेंट में से निकलता हुआ दिखाई दिया। बेसमेंट में खड़ी एक एक्सयूवी 500 गाड़ी में यह भीषण आग लगी हुई थी।

https://twitter.com/psamachar1/status/1699645373722059074

दमकल ने पाया आग पर काबू

दमकल की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं यशवंत प्लाजा के चौकीदारों के मुताबिक गाड़ी की हेडलाइट उन्होंने चालू देखी थी और गर्म होने के कारण शायद तक यह आग लग सकती है। गनीमत यह रही कि आग परिसर में बनी अन्य दुकानों तक नहीं पहुंची, नहीं तो कोई भीषण आगजनी हो सकती थी। कुछ समय पहले यशवंत प्लाजा की एक मोबाइल दुकान में भीषण आग लग चुकी है, जहां लाखों का नुकसान हो चुका है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर में सहकारिता निरीक्षक को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, NOC देने के नाम पर मांगे थे 1.5 लाख, लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button