राष्ट्रीय

PM मोदी आज करेंगे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन, अब सिर्फ 3 घंटे में पूरा होगा जयपुर तक का सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। दिल्ली से दौसा तक 246 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे का पहला खंड शुरू होने से दिल्ली से जयपुर का सफर पांच घंटे से घटकर साढ़े तीन घंटे में पूरा हो सकेगा। भारत के दो प्रमुख शहरों को जोड़ने वाले पूरे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 1,380 किलोमीटर होगी।

देश के पहले ग्रीन कॉरिडोर वाले एक्सप्रेस-वे का उद्धाटन पीएम मोदी राजस्थान में  करेंगे। दौसा में दोपहर 2 बजे इसकी शुरुआत होगी। कार्यक्रम स्थल धनावड़ गांव में एक जनसभा भी होगी, जिसके लिए विशालकाय डोम बनाया गया है।

भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-होगा, जिसकी कुल लंबाई 1,386 किलोमीटर है। यह छह राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा और कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगा। 2024 में ये एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो जाएगा। यह एक्सप्रेस-वे 9 मार्च 2019 से निर्माणाधीन है।

इसके बन जाने से दिल्ली और मुंबई के बीच की यात्रा दूरी में 12 प्रतिशत की कमी आएगी और सड़क की लंबाई 1,424 किलोमीटर से कम होकर 1,242 किलोमीटर रह जाएगी। यात्रा का समय 50% कम होकर 24 घंटे से 12 घंटे हो जाएगा।

स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती समारोह को संबोधित करेंगे पीएम

पीएम मोदी आज दिल्ली में इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर सालभर चलने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर वे सभा को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि, महर्षि दयानंद सरस्वती का जन्म 12 फरवरी 1824 को हुआ था। वह एक समाज सुधारक थे, जिन्होंने सामाजिक असमानताओं को दूर करने के लिए 1875 में आर्य समाज की स्थापना की थी। आर्य समाज ने सामाजिक सुधारों और शिक्षा पर जोर देकर देश की सांस्कृतिक और सामाजिक जागृति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button