मध्य प्रदेश

MP में नए साल में हादसा: सेल्फी लेते समय बिगड़ा युवक का संतुलन, पहाड़ी से गिरा, हालत गंभीर

नए साल का आज आगाज हो चुका है। नव वर्ष की खुशियों के बीच एक हादसा हो गया। वारासिवनी थाना के ग्राम रमरमा की महादेव पहाड़ी में पिकनिक मनाने दोस्तों के साथ गया एक युवक सेल्फी लेते समय गिरने से घायल हो गया।

ये भी पढ़ें: MP में अनोखा मामला: मन्नत पूरी होने पर ग्रामीणों ने कराया सामूहिक मुंडन, गांव में बीते साल कोरोना से नहीं हुई मौत

पहाड़ी से गिरते पानी की सेल्फी ले रहा था युवक

पुलिस ने बताया कि रिंकू ठाकरे पिता बलिराम ठाकरे (25) ग्राम पिपरिया थाना रामपायली निवासी नए वर्ष के पहले दिन शनिवार को अपने दो दोस्त किरण पिता नंदराम राऊत और विकास पिता मनोज नेवारे के साथ बाइक से रमरमा गए थे। वहां रिंकू झरने के पास ऊंची पहाड़ी से गिरते पानी की सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह करीब 20 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गया। रिंकू को कमर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 124 नए केस मिले; इंदौर में सबसे ज्यादा मामले

युवक को जिला अस्पताल किया रेफर

वारासिवनी थाना प्रभारी कैलाश सोलंकी ने बताया कि नए वर्ष पर लोग पिकनिक मनाने जाते हैं। इसके लिए पुलिस टीम सतर्क हो गई थी। शनिवार को जैसे ही ग्राम रमरमा के महादेव पहाड़ी में झरने से एक युवक के गिरने की सूचना मिली। वहां मौके पर पहुंचकर घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां से गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ें: MP में फिर गरमाई सियासत: सीएम हाउस घेराव की चेतावनी पर नोटिस, तन्खा और कमलनाथ का बीजेपी के कार्यक्रमों पर हमला

संबंधित खबरें...

Back to top button