भोपालमध्य प्रदेश

CM Shivraj ने रात 8 बजे बुलाई अहम बैठक : मंत्रियों के साथ पंचायत चुनाव की तैयारियों पर हो सकती है चर्चा

मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रात 8 बजे मंत्रियों के साथ बैठक बुलाई है। जानकारी के अनुसार नवंबर-दिसंबर में पंचायत चुनाव आयोजित करवाए जा सकते हैं। इस बैठक में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही 15 नवंबर को आयोजित जनजातीय सम्मेलन पर चर्चा की जाएगी। बता दें कि इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।

इस महीने पंचायत चुनाव की घोषणा संभव

मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा इसी माह हो सकती है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण करना अब शेष है। विभाग कह चुका है कि उपचुनाव के बाद आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

तीन चरणों में कराए जाएंगे चुनाव

प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग इसके लिए सभी तैयारियां कर चुका है। अब सिर्फ जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण होना बाकी है। जो पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अगले सप्ताह कर सकता है। इसके बाद आयोग कभी भी चुनाव की घोषणा कर सकता है।

भोपाल से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button