इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

सावन का पांचवां सोमवार : महाकाल की अलौकिक भस्म आरती में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, 4 बजे निकलेगी सवारी; देखें VIDEO

उज्जैन। श्रावण माह का आज पांचवां सोमवार है। सावन के प्रत्येक सोमवार पर भगवान शिव की पूजा का खास महत्व है। ऐसे में सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भी बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए देर रात से श्रद्धालु कतार में लगे हुए थे। तड़के तीन बजे बाबा महाकाल की अलौकिक भस्मारती हुई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय माह है सावन

श्रावण मास भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय माह माना गया है। मान्यता है की, श्रावण माह में शिव की आराधना करने से सभी कष्टों से तुरंत मुक्ति मिलती है। इसी के चलते बाबा महाकाल के दरबार में श्रद्धालुओं का सैलाब नजर आता है। श्रावण के पांचवे सोमवार के दिन आज महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की विशेष भस्म आरती की गई। रात 2:30 मंदिर के पट खुलने के बाद बाबा महाकाल को जल से स्नान कराकर दूध, दही, घी, शहद व फलों के रस से पंचामृत अभिषेक किया गया। इसके बाद भांग, चंदन और सूखे मेवे से भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार कर भगवान को वस्त्र धारण कराए गए। जिसके बाद बाबा को भस्म रमाई गई।

निकाली जाएगी महाकाल की सवारी

भस्मीभूत होने के बाद झांझ-मंजीरे, ढोल-नगाड़े के शंखनाद के साथ बाबा की भस्मार्ती की गई। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर दर्शन लाभ लिये। भक्त आज के दिन का विशेष इंतजार करते हैं। इसलिए आज महाकाल के दरबार में सुबह से ही उत्साह और आनंद का माहौल है। वहीं श्रावण-भादो मास के सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी निकाले जाने की भी परंपरा है। इसी के चलते आज शाम को 4 बजे भगवान महाकाल की सवारी निकाली जाएगी। मान्यता है की, बाबा महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए सवारी के रूप में नगर भ्रमण पर निकलते हैं।

श्रावण मास 2023 कब शुरू हुआ?

पंचांग के अनुसार, इस साल सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। इस साल श्रावण मास 59 दिनों का होगा। वहीं सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ेगा। पंचांग के अनुसार, 19 साल बाद ऐसा संयोग बना है कि सावन सोमवार के 8 व्रत रखे जाएंगे। इसका कारण है सावन माह में लगने वाला अधिक मास। श्रावण मास में सावन सोमवार के 4 और सावन अधिक मास के 4 सोमवार व्रत होंगे। सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई और आखिरी सोमवार 28 अगस्त को पड़ेगा। इस बार सावन 59 दिनों का रहेगा।

सावन सोमवार की तिथियां

  • 10 जुलाई : सावन का पहला सोमवार
  • 17 जुलाई : सावन का दूसरा सोमवार
  • 24 जुलाई : सावन का तीसरा सोमवार
  • 31 जुलाई : सावन का चौथा सोमवार
  • 07 अगस्त : सावन का पांचवा सोमवार
  • 14 अगस्त : सावन का छठा सोमवार
  • 21 अगस्त : सावन का सातवां सोमवार
  • 28 अगस्त : सावन का आठवां सोमवार

(इनपुट – संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें- VIDEO : सावन माह का चौथा सोमवार, उमा महेश स्वरूप में दर्शन दे रहे बाबा महाकाल; प्रजा ने किया राजा का स्वागत 

संबंधित खबरें...

Back to top button