जबलपुरमध्य प्रदेश

बालाघाट : डिप्टी रेंजर की कार खड़ी बस से टकराई, पत्‍नी की मौत; बेटी-बेटा समेत तीन घायल

बालाघाट। जिले के बिरसा परिक्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। मंगलवार की अलसुबह खड़ी बस से कार टकरा गई। सड़क हादसे में डिप्टी रेंजर की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, डिप्टी रेंजर और उनके बेटा और बेटी घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

खड़ी बस से टकराई कार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वन परिक्षेत्र बिरसा दमोह सामान्य में पदस्थ पंकज रिझारिया (42) अपने परिवार के साथ किसी काम से रायपुर छत्तीसगढ़ गए हुए थे। कार खुद पंकज रिझारिया चला रहे थे, तभी वापस लौटते समय मंगलवार को बिरसा के कैंडाटोला के पास उनकी कार क्रमांक एमपी 20 सीएल 6452 सड़क किनारे खड़ी बस से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में प्रियंका रिझारिया (30) ने मौके पर ही तोड़ दिया। पंकज रिझारिया के साथ उसके बेटे पार्थ और बेटी भाव्या घायल हो गए हैं।

नींद का झोंका आने की संभावना

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार रायपुर छत्तीसगढ़ से डिप्टी रेंजर पंकज रिझारिया बिरसा लौट रहे थे, तभी कैंडाटोला में सड़क किनारे खड़ी बस से कार टकरा गई। ये हादसा चालक को नींद का झोंका आने से होने की संभावना जताई जा रही है। क्योंकि, बस दाएं तरफ खड़ी थी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का सामने हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। तीनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए बिरसा से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: धार में हादसा : रोड पर बिखरा गेहूं समेट रहे लोगों को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, 4 की मौत; गेहूं बेचने मंडी जा रहे थे किसान 

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button