इंदौरमध्य प्रदेश

धार में हादसा : रोड पर बिखरा गेहूं समेट रहे लोगों को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, 4 की मौत; गेहूं बेचने मंडी जा रहे थे किसान 

धार। मध्य प्रदेश में हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच सोमवार रात जिले के सरदारपुर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने 4 लोगों को रौंद दिया। हादसे में चारों की मौके पर मौत हो गई। बताया गया कि सड़क पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से गेहूं गिर गया था। सड़क पर गेहूं समेट रहे लोगों को ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर भेजा गया।

गेहूं बेचने मंडी जा रहा था किसान

जानकारी के मुताबिक, किसान मुन्नालाल नौगांव से ट्रैक्टर-ट्रॉली में गेहूं भरकर राजगढ़ मंडी बेचने ले जा रहा था। इस बीच सरदारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भेरू चौकी-उंडेली फाटा के सामने रोड पर गेहूं गिर गिए। जिन्हें इकठ्ठा करने के लिए किसान ने अपने बेटे को कुछ मजदूरों को लेकर आने के लिए कहा। किसान अपने बेटे और अन्य दो के साथ गेहूं समेट रहा थे। तभी धार की ओर से आ रहे तेज रफ्तार आयशर ट्रक क्रमांक जीजे 34 टी 1488 ने सभी को रौंद दिया।

हादसे में इनकी हुई मौत

इस हादस में मौके पर ही गेहूं इकट्ठा कर रहे मुन्नालाल पिता चंपालाल (47) निवासी रालामंडल थाना अमझेरा हाल मुकाम नौगांव धार, लवकुश पिता चंपालाल (28) नाननखेड़ा थाना तिरला, नवदीप पिता मुन्नालाल (29) निवासी रालामंडल थाना अमझेरा हाल मुकाम नौगावा धार, अर्जुन पिता हरेसिह राजपूत (26) निवासी ग्राम पचलाना थाना नौगांव की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी चालक गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही सरदारपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों को डायल 100 एवं एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर भेजा गया। जहां पर मंगलवार को चारों शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों सौंप दिए जाएंगे। सरदारपुर पुलिस आरोपी चालक और आयशर वाहन को राउंडअप कर लिया है। मामले की जांच की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें: ओंकारेश्वर में टला बड़ा हादसा : अचानक से पानी छोड़ने के कारण नर्मदा स्नान कर रहे श्रद्धालु फंसे, रस्सियों के सहारे किया रेस्क्यू

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button