अंतर्राष्ट्रीय

Colombia: कैदियों ने की जेल से भागने की कोशिश… गद्दों में लगाई आग, 51 की मौत; 20 से ज्यादा घायल

दक्षिण-पश्चिमी कोलंबिया में मंगलवार को जेल से भागने के दौरान 51 कैदियों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जानकारी जेल के अधिकारियों ने दी। राष्ट्रीय जेल प्रणाली के निदेशक टिटो कैस्टेलानोस ने रेडियो काराकोल से कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि मरने वाले लोगों में सभी कैदी थे या नहीं।

कैदियों ने गद्दों में लगाई आग

राष्ट्रीय जेल प्रणाली के निदेशक टिटो कैस्टेलानोस ने कहा कि, आग सोमवार सुबह तुलुआ शहर की मध्यम सुरक्षा वाली जेल में दंगे के प्रयास के दौरान लगी। कैस्टेलानोस ने कहा कि कैदियों ने परिणामों पर विचार किए बिना गद्दों में आग लगा दी। राष्ट्रपति इवान डुके ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि उन्होंने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

जेलों में क्षमता से अधिक लोग

कोलंबिया की जेलों में क्षमता से अधिक लोग हैं। अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कोलंबिया जेलों में 81,000 लोगों की क्षमता है, लेकिन लगभग 97,000 रह रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Migrants Death in Texas: टेक्सास में ट्रक में मृत मिले 46 प्रवासी, मानव तस्करी की आशंका

लैटिन अमेरिका के जेलों में अक्सर होती है हिंसा

लैटिन अमेरिका की कई जेलों में अत्यधिक भीड़भाड़ है। लैटिन अमेरिका में घातक जेल दंगे आम बात है। पिछले एक साल में पड़ोसी इक्वाडोर की जेलों में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया के पड़ोसी देश इक्वाडोर में साल 2021 की शुरुआत से करीब 600 कैदी 6 दंगों में मारे जा चुके हैं।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button