ताजा खबरराष्ट्रीय

नोएडा : बिल्डिंग के 12वीं फ्लोर से कूदकर जान देने जा रहा था युवक, सामने आया खौफनाक VIDEO

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्‍टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन हाउसिंग सोसाइटी में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार को एक 21 वर्षीय युवक ने 12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गनीमत रही कि सोसाइटी के रहवासियों की सतर्कता और समय पर पहुंचकर युवक को पीछे से पकड़कर सुर‍क्षित बचा लिया गया। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये है पूरा घटनाक्रम ?

जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब दस बजे युवक सोसाइटी के केप केसल-1 टॉवर की 12वीं मंजिल से नीचे कूदने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान कुछ निवासियों ने उसे देखा और तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को पीछे से पकड़ लिया। सोसाइटी निवासियों के अनुसार, युवक इस सोसाइटी का पूर्व निवासी था और वर्तमान में सेक्टर-49 में रहता था। वह पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव से गुजर रहा था।

देखें वीडियो…

पुलिस ने शुरू की जांच

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। थाना सेक्टर-113 के थाना प्रभारी ने बताया कि युवक का नाम स्पर्श है और वह मानसिक रूप से बीमार चल रहा है। पुलिस ने युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया है। सोमवार को युवक बिना बताए यहां पहुंचकर खुदकुशी करनी की कोशिश कर रहा था।

संबंधित खबरें...

Back to top button