
इंदौर। शहर में दो दिन पहले अग्रवाल पब्लिक स्कूल के पास से जा रही एक महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले जीजा-साले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी जीजा ने अपने साले को पहले भोपला से इंदौर बुलवाया था, लेकिन साले को शराब की पार्टी देने के लिए जब जीजा के पास रुपये नहीं थे तो उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया और दोनों ने फिर खूब शराब पी। लेकिन साले को भोपाल विदा करने से पहले ही जीजा-साले की जोड़ी पुलिस गिरफ्त में आ गई। दोनों आरोपियों द्वारा एक और अन्य लूट को करना कबूला है।
क्या है मामला
थाना प्रभारी केपी यादव के मुताबिक, दो दिन पूर्व कनाडिया थाना क्षेत्र के अग्रवाल पब्लिक के पास से जा रही एक महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। फरियादी महिला नेहा गुर्जर पति कमलेश गुर्जर द्वारा बताया गया कि घटना 22 नवम्बर की है, जब वो अपने पती के साथ जा रही थी। तभी बाइक पर आए दो बदमाशों ने महिला का पर्स लूट लिया था, पर्स में उस समय एक मोबाइल सहित चांदी की एक जोड़ी पायल और 250 रुपये थे।
घटना के बाद जब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उसमें ब्लू कलर की बाइक पर दो बदमाश दिखाई दिए, जिनकी पहचान रोहित खटक निवासी मयंक ब्लू वाटर पार्क के रूप में हुई। घटना वाले दिन आरोपी रोहित का नाबालिग साला भोपाल के पत्रकार कॉलोनी के पास बनी झुग्गी-झोपड़ी पंचशील नगर से इंदौर आया था। साले को शराब की पार्टी देने के लिए जीजा रोहित द्वारा बाइक से लूट की घटना की गई। पुलिस द्वारा लूट का सामान सहित लूट में उपयुक्त बाइक भी बरादम की गई।
(इनपुट – हेमंत नागले)
One Comment