
नेशनल डेस्क। ‘काला टीका’ टीवी सीरियल के लीड एक्टर भूपेंद्र सिंह ने पेड़ काटने के विवाद को लेकर अपनी लायसेंसी बंदूक से एक ही परिवार के 4 लोगों पर फायरिंग कर दी। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के माता-पिता और भाई को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने इस मामले में मृतक के चाचा की शिकायत पर आरोपी एक्टर समेत उसके एक नौकर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, मौके से फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

मृतक के माता-पिता और भाई को भी लगी गोली
घटना यूपी के बिजनोर जिले के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के कुआंखेड़ा गांव की है। यहां एक्टर भूपेंद्र का गांव से सटा शेरगढ़ फार्म हाउस है। इसके पास ही गुरदीप सिंह का खेत है। रविवार को खेत की मेढ़ पर लगे पेड़ काटने पर एक्टर भूपेंद्र का गुरदीप सिंह से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पहले मारपीट और फिर फायरिंग शुरू हो गई।

विवाद के दौरान भूपेंद्र सिंह ने गांव से ही कुछ साथियों को बुला लिया। फायरिंग में गोली लगने से गुरदीप सिंह के 22 साल के बेटे गोविंद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गुरदीप सिंह, उसकी पत्नी मीराबाई और बेटा अमरीक उर्फ बूटा सिंह गोली लगने से घायल हो गए।

घायलों को रेफर किया, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
हत्या की सूचना लगते ही पूरे गांव में सनसनी फैली गई। फायरिंग की आवाज सुनकर आस-पास काम कर रहे ग्रामीण भागकर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने जांच-पड़ताल की और तीनों घायलों को सीएचसी अफजलगढ़ ले जाया गया। जहां तीनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। फिलहाल, एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।

एक्टर ने इन सीरियल्स में किया काम
आरोपी एक्टर भूपेंद्र सिंह 15 दिन पहले ही मुंबई से अपने गांव आया था। वह खुद मुंबई में रहता है, जबकि उसकी पत्नी जयपुर में रहती है। उसके बेटे विदेश में पढ़ते हैं। जबकि, परिवार के अन्य सदस्य गांव में रहते हैं। भूपेंद्र टीवी सीरियल काला टीका, कार्तिक पूर्णिमा और एक हसीना में काम कर चुका है।
(इनपुट – विवेक राठौर)
ये भी पढ़ें – Bigg Boss 17 : तहलका हुए घर से बेघर, फूट-फूटकर रोए अभिषेक और अरुण; जानें करण जौहर ने किसका गेम प्लान रिवील किया
3 Comments