
हेमंत नागले, इंदौर। शुक्रवार सुबह एरोड्रम थाना क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर में शरारती तत्वों द्वारा मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ की घटना की गई। जिसके बाद संत समाज द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस द्वारा मामले में एफआईआर दर्ज करने की बात कही गई। वहीं, दोपहर होते-होते संत समाज के कई पदाधिकारी और मंदिर प्रबंधन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने चक्काजाम किया। जिसके बाद पुलिस द्वारा चक्काजाम खुलवाने की कोशिश की गई।
जल्द उग्र प्रदर्शन करेगा संत समाज!
संत समाज का कहना था कि जिस तरह से शरारती तत्व किसी भी मंदिर में तोड़फोड़ करते हैं, इससे धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचती है। यदि जल्द आरोपियों को हिरासत में नहीं लिया गया तो संत समाज जल्द उग्र प्रदर्शन भी करेगा।
सेन समाज और संत समाज में भारी आक्रोश
सेन समाज के अध्यक्ष सुभाष वर्मा का कहना था कि 2 वर्ष पहले संत शिरोमणि सेन जी महाराज की प्रतिमा एरोड्रम बायपास पर स्थापित की गई थी। वहीं, इलाके में गोपाल दास जी महाराज द्वारा गौशाला भी संचालित की जा रही थी। मंदिर प्रबंधन समिति के लोगों का कहना था कि सभी की आस्था वसीम समाज की आस्था भी मंदिर से जुड़ी हुई है। ऐसे में शरारती तत्वों द्वारा मूर्तियों का तोड़ा जाना कहीं ना कहीं धार्मिक आस्थाओं को भड़काना है, जिसको लेकर सेन समाज और संत समाज आक्रोशित हैं।
आश्रम पहुंचकर गौशाला को तोड़ा गया
पुजारी द्वारा बताया गया कि लंबे समय से समाज जनों द्वारा मंदिर का निर्माण और गौशाला का निर्माण करवाया गया था। पुजारी का कहना था कि कुछ भू-माफियाओं द्वारा कुछ दिन पहले आश्रम में पहुंचकर गौशाला को तोड़ा गया। जिसकी शिकायत भी थाने पर की गई थी, लेकिन शुक्रवार सुबह जैसे ही पुजारियों ने मंदिर को देखा जिसके बाद उन्होंने संत समाज और मंदिर के सभी श्रद्धालुओं को इसकी सूचना दी।
#इंदौर : पंचमुखी हनुमान मंदिर में शरारती तत्वों द्वारा मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ की गई। तोड़फोड़ के बाद #संत_समाज ने किया चक्काजाम। बदमाशों को जल्द पकड़ने की मांग। #एरोड्रम_थाना_क्षेत्र का मामला।#संत_समाज #Temple @MPPoliceDeptt @comindore@CP_INDORE #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/1YFGqEQ52n
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 19, 2023
ये भी पढ़ें- इंदौर : सुपर कॉरिडोर स्थित मंदिर में शरारती तत्वों ने खंडित की मूर्ति, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की तलाश