
इंदौर। शहर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में तीन शावकों ने जन्म लिया है। जन्म लेने के बाद तीनों शावकों को सुंदरी नामक बाघिन ने 3 दिन बाद अपनी गुफा से बाहर निकाला है। शावकों का जन्म सोमवार को होना बताया है। वहीं तीनों शावक अभी स्वस्थ बताए जा रहे हैं। इसी के साथ इंदौर जू में अब बाघों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है।
महापौर ने शावकों को देखा
इधर, यह समाचार आने के बाद इंदौर प्राणी संग्रहालय में जाकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने तीनों शावकों को देखा है। बात की जाए अगर सुंदरी की तो लगातार एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कई शावकों को प्रदेश से बाहर भेजकर उनके बदले कई नए जानवरों को भी इंदौर लाया गया है।
#इंदौर_जू में आए नए मेहमान। #बाघिन सुंदरी ने दिया 3 #शावकों को जन्म। जू में अब #शेरों की संख्या बढ़कर सात हुई।@mptfs @minforestmp #MadhyaPradesh #Indore #Zoo@IndoreZoo #Tigress #PeoplesUpdate pic.twitter.com/PVDiBmFF70
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 25, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)