
भोपाल। मध्यप्रदेश में इसी साल नवंबर में होने वाले चुनावों के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ पर वादों पर अमल न करने का आरोप लगाया है। शिवराज के सवालों पर भड़के कमलनाथ ने ट्विटर पर उन्हें जवाब दिया। कहा- मुख्यमंत्री का काम सवाल पूछना नहीं, बल्कि जनहित की योजनाओं पर अमल करना है।
कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा- सुना है शिवराज जी मुझसे सवाल कर रहे हैं कि हमने किन वादों पर अमल किया और किन पर नहीं कर पाए। ऐसे सवाल कोई अस्थिर मति का व्यक्ति ही कर सकता है। मुख्यमंत्री का काम सवाल पूछना नहीं, जनहित की योजनाओं पर अमल करना है। अगर हमारी घोषणा जनहित की है, तो आप इसे लागू करें। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा- वैसे, आप कुछ महीने के लिए सवाल बचा कर रखिए। प्रदेश की जनता आपको कुर्सी से हटाकर सवाल पूछने का खूब समय देने वाली है। मुझे लगता है, आप उसी की नेट प्रेक्टिस कर रहे हैं।
शिवराज की इस बात पर हुए नाराज
दरअसल, कमलनाथ के ट्वीट से कुछ देर पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ट्विटर पर एक वीडियो आया था। इसमें शिवराज कह रहे हैं- कांग्रेस ने फिर से झूठे वादे करना प्रारंभ कर दिया है। उनके वचनपत्र में जो वचन दिए गए थे वो एक भी पूरे नहीं किए। इन्होंने कई फसलों का नाम लिखकर कहा था कि हम गेहूं हो,चना, सरसों या चावल हों, सभी का बोनस देंगे। सवा साल में एक को भी बोनस दिया? आखिर झूठ की भी हद होती है कमलनाथ जी।
यह भी पढ़ें आर्थिक अपराध के नोटिस पर भड़के MP के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, कहा- देश के सामने ED को नंगा करेंगे
शिवराज ने कहा था कुंठित
मध्यप्रदेश में इसी साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर कांग्रेस और भाजपा में जुबानी हमले हो रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान संबल जैसी योजनाओं से नाम कटवाने, किसानों से किए गए वादे पूरे न करने और कर्जमाफी जैसी योजनाओं को लेकर समय-समय पर 15 महीने के मुख्यमंत्री कमलनाथ को घेरते रहे हैं। इसी महीने उन्होंने कहा था कि कमलनाथ कुंठित लग रहे हैं, इसलिए इस तरह की भाषा बोल रहे हैं। दरअसल, कमलनाथ ने कुछ बयानों में देख लूंगा। निपटा दूंगा, पीस दूंगा, कल के बाद परसों आता है, जैसी बातें कही थीं।
बुजुर्ग नेता हैं, संयम रखिये
शिवराज ने कहा था- कमलनाथ जी आप बुजुर्ग नेता हैं। कम से कम संयम का परिचय दीजिए। गली में खड़ा कोई कार्यकर्ता ऐसी भाषा बोल दे तो तो ठीक है। शिवराज ने कहा कि कांग्रेस का वचनपत्र भी ढोंग पत्र है। आजकल वे रोज एक ट्वीट कर देते हैं। कर्जा माफ, सबको रोजगार। जब वे सत्ता में थे, वचनपत्र पूरे नहीं किए उन्होंने। और अब फिर से ढोंग कर रहे हैं। काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती है।
यह भी पढ़ें MP News : पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान का शुभारंभ किया, हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना