ग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

MP News : एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग का विस्तार, PCC चीफ कमलनाथ ने नियुक्त किए 10 संभागीय प्रवक्ता

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग में 10 नए संभागीय प्रवक्ताओं को नियुक्त किया गया है। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने बयान जारी कर बताया कि रीना बौरासी, आनंद जैन कासलीवाल और साबिर फिटवेल को इंदौर संभाग का संभागीय प्रवक्ता बनाया गया है। वहीं धर्मेन्द्र शर्मा और सौरभ तोमर को ग्वालियर संभाग, हृदेश किरार और सुश्री फरहाना खान को भोपाल संभाग, रोहित यादव और अयोध्या तिवारी को जबलपुर संभाग और डॉ. प्रतिभा सिंह को रीवा संभाग का संभागीय प्रवक्ता बनाया गया है।

आज की अन्य खबरें… 

ग्वालियर में बेरहमी से युवक की हत्या, कट्टे में बंधा मिला शव

ग्वालियर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तिघरा थाना क्षेत्र के निरावली मार्ग पर एक युवक का प्लास्टिक के कट्टे में शव मिला है। युवक के दोनों हाथ और पैर रस्सी से बंधे हुए थे। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

ग्वालियर में प्लास्टिक के कट्टे में युवक का शल बंधा मिला।

MP के आउटसोर्स बिजलीकर्मी काम पर लौटे

मध्य प्रदेश के आउटसोर्स बिजलीकर्मी शुक्रवार को काम पर लौट आए हैं। अपनी मांगों को लेकर 21 जनवरी से हड़ताल पर थे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ मीटिंग करेंगे।

आउटसोर्स बिजलीकर्मी

बैतूल में लोहे के सरिया से लदा ट्रक पलटा, 2 लोगों की मौत

बैतूल जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, रायपुर से खरगोन लोहे के सरिया लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में तीन बच्चे शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा गुरुवार देर शाम बैतूल-खंडवा मार्ग पर हुआ है।

बैतूल में लोहे के सरिया से लदा ट्रक पलटा।

बड़वानी में लोडिंग वाहन को धक्का लगा रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, 3 की मौत

बड़वानी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, एक लोडिंग वाहन अचानक मुंबई-आगरा नेशनल हाइवे पर खराब हो गया। कुछ लोग वाहन में धक्का लगा रहे थे तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने इन्हें कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बड़वानी हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में कराया भर्ती।

शहडोल में दम घुटने से 4 युवकों की मौत

शहडोल जिले में बड़ा हादसा हो गया। बंद पड़ी खदान में 4 युवकों की मौत हो गई। दरअसल, सोहागपुर ईस्टर्न कोल्ड फील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) एरिया अंतर्गत बंद पड़ी धनपुरी भूमिगत खदान (धनपुरी यूजी माइंस) के अंदर कोयला और कबाड़ चोरी करने की नियत से चार युवक घुसे थे। ऐसा माना जा रहा है कि खदान की जहरीली गैस के कारण युवकों का अंदर ही दम घुटने से यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। पूरी खबर पढ़ें……

शहडोल में बंद पड़ी खदान में 4 युवकों की मौत हो गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button