भोपालमध्य प्रदेश

आर्थिक अपराध के नोटिस पर भड़के MP के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, कहा- देश के सामने ED को नंगा करेंगे

भोपाल। ईडी से आर्थिक अपराध संबंधी नोटिस मिलने पर मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कड़ी नाराजगी जताई है। शनिवार को उन्होंने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है। डॉ. सिंह ने कहा कि मेरे खिलाफ ईडी ने दिल्ली से नोटिस जारी किया है और वहीं बुलाया है, जबकि भोपाल में ईडी का दफ्तर है। यही नहीं, जांच एजेंसी ने मुझे जानकारी भी नहीं दी है कि मेरे खिलाफ कौन सा अपराध है। इसमें सिर्फ आर्थिक अपराध का जिक्र किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत में ईडी की स्थापना इसलिए की गई थी कि कोई आर्थिक अपराध करे, काले धन को सफेद करे, भ्रष्टाचार करे तो ऐसे लोगों को पकड़ा जाए, लेकिन आज ईडी भाजपा की एजेंट बनकर काम कर रही है।

नैया डूब रही तो कांग्रेस पर हमले शुरू

डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि नवंबर में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा की नाव डूबने वाली है, इसलिए कांग्रेस नेताओं पर हमला करने का काम शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि मुझे 24 जनवरी को नोटिस मिलाा है। कांग्रेस नेताओं को ईडी अपने दफ्तर में 11-11 घंटे बैठाकर उन्हें राजनैतिक रूप से नुकसान पहुंचा रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा- मैं किसी कंपनी में शेयर होल्डर नहीं हूं। किसानी करता हूं। उन्होंने कहा- मैंने वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल से संपर्क किया है। वे और राज्यसभा सांसद विवेक तनखा सुप्रीम कोर्ट में मेरा पक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा- भाजपा हम पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम दबने वाले नहीं हैं। आप जितना जोर हमें दबाने पर लगाओगे हम जनता के मुद्दे उतनी ही जोर-शोर से उठाएंगे।

अब तो हत्या के अपराध में भी ED घुस रही

डॉ. गोविंद सिंह ने कहा- अब तो ईडी हत्या के अपराधों में भी घुस रही है। हम अपराध करें और जेल जाएं तो शर्म की बात है। लेकिन जब कोई अपराध किया ही नहीं तो किस बात की नोटिस दी गई। उन्होंने कहा- अभी तक क्या कर रहे थे। अब 8 माह चुनाव है तो 2019 के मामले की बात बताकर नोटिस दे दिया। हम देश के सामने कोर्ट में ईडी को नंगा करेंगे।

यह भी पढ़ें  MP News : श्रद्धालुओं से भरा वाहन पलटा, एक महिला की मौत, 14 घायल; नर्मदा जयंती पर ओंकारेश्वर दर्शन करने जा रहे थे सभी

संबंधित खबरें...

Back to top button