
मुल्तान। इंग्लैंड ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 26 रन से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने नई गेंद से 65 रन देकर चार विकेट लिए।
पाक के सामने था 355 रनों का लक्ष्य
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने 355 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन उसकी टीम मैच के चौथे दिन लंच के कुछ देर बाद 328 रन बनाकर आउट हो गई। यह पहला मौका है, जब इंग्लैंड ने पाकिस्तान में लगातार दो टेस्ट मैच जीते। इंग्लैंड ने रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच 74 रन से जीता था। तीसरा टेस्ट मैच 17 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा।
शतक से चूके शकील
पाकिस्तान की टीम का पूरा दारोमदार सऊद शकील पर था। लेकिन, वह अपने पहले टेस्ट क्रिकेट शतक से चूक गए। शकील ने 213 गेंदों पर 94 रन बनाए और वह लंच से पहले आखिरी ओवर में वुड की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर पवेलियन लौटे। इसके बाद पाकिस्तान की अपनी ही धरती पर बड़ा टारगेट हासिल करने की उम्मीदें भी खत्म हो गईं।
शॉर्ट पिच पर आउट हुए नवाज
वुड ने नई गेंद से पहले ओवर में ही मोहम्मद नवाज (45) को शॉर्ट पिच गेंद पर आउट किया। इससे उनकी शकील के साथ 80 रन की साझेदारी टूट गई। शकील और नवाज ने लगभग 22 ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया, लेकिन इसके बाद वुड ने जल्दी-जल्दी दो विकेट निकालकर पाकिस्तान को संकट में डाल दिया। पाकिस्तान ने सुबह चार विकेट पर 198 रन से आगे खेलना शुरू किया और दिन के छठे ओवर में ही फहीम अशरफ (10) का विकेट गंवा दिया। कामचलाऊ स्पिनर जो रूट ने उन्हें स्लिप में कैच कराया।
लंच तक पाक ने बनाए थे 291 रन
पाकिस्तान ने लंच के समय सात विकेट पर 291 रन बनाए थे और वह लक्ष्य से 64 रन दूर था। आगा सलमान (नाबाद 20) और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे अबरार अहमद (17) ने कुछ बड़े शॉट खेलकर अंतर कम किया। जेम्स एंडरसन (44 रन देकर दो) ने अबरार को आउट किया जबकि वुड ने जाहिद महमूद को खाता भी नहीं खोलने दिया। ओली रॉबिंसन (23 रन देकर दो) ने मोहम्मद अली को विकेट के पीछे कैच कराकर इंग्लैंड को जीत दिलाई।