
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार सुबह साढ़े 7 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के संबंध में समीक्षा बैठक की। इस दौरान बैठक में सीएम ने अधिकारियों आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। सीएम की इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में रतलाम जिले के कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, एसपी अभिषेक तिवारी और जिला खनिज अधिकारी शामिल हुए।
DGP ने सीएम शिवराज को दी जानकारी
सीएम शिवराज के निर्देश के बाद 8 अक्टूबर से चलाए जा रहे प्रदेश के सभी जिलों में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग की कार्रवाई के संबंध में समीक्षा बैठक में डीजीपी सुधीर सक्सेना ने जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट (NDPS Act) के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 189 प्रकरण दर्ज करने के साथ 334.24 मादक पदार्थ जब्त किए गए।
ये भी पढ़ें- CM शिवराज ने अनूपपुर जिले की समीक्षा की, गलत जानकारी देने पर अधिकारी को लगाई फटकार
अवैध शराब के 2589 प्रकरण बनाए
बैठक में सीएम शिवराज ने अवैध शराब के मामलों में कार्रवाई करते हुए अब तक 2586 आरोपियों के विरुद्ध 2589 प्रकरण दर्ज करने के साथ 16603.5 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वाले 361 आरोपियों पर 335 प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है। वहीं, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के प्रकरण में 199 आरोपियों पर 199 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। सिगरेट एंड टोबेको प्रोहिबिशन एक्ट के अंतर्गत 163 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किए गए हैं। अवैध मादक पदार्थ (ड्रग्स) का नशा करने वाले स्थानों की चेकिंग संख्या 1672 रही है।
ये भी पढ़ें- शहडोल की समीक्षा बैठक में नाराज हुए CM शिवराज, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को भी फटकारा
442 स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रम किए
समीक्षा बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि अवैध शराब पीने/पिलाने वाले स्थानों की चेकिंग संख्या 2486 रही। नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा 442 स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रम किए गए।
सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान ने #नशा_मुक्ति_अभियान की समीक्षा बैठक की। सीएम ने कहा नशा मुक्ति अभियान का असर, हुक्का बार और लाउंज पूरी तरह से हुए बंद।@ChouhanShivraj #CMAction #Hukkabar #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/9AtZTD5Myf
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 10, 2022