क्रिकेटखेल

IND vs SA, 1st ODI : भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे, आधा घंटे की देरी से शुरू होगा मैच; कप्तान धवन करेंगे धमाल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होना था। लेकिन, बारिश की वजह से इसमें आधे घंटे की देरी होगी। बीसीसीआई ने इसको लेकर अपडेट दिया है। बोर्ड ने ट्वीट के जरिए बताया कि बारिश की वजह से टॉस देरी से होगा।

धवन संभालेंगे भारतीय टीम की कमान

इस सीरीज में रेग्युलर कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। उनकी जगह शिखर धवन टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। रोहित अब सीधे टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे, जबकि धवन वर्ल्ड कप से बाहर हैं। रोहित के अलावा इस वनडे सीरीज से विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत समेत अन्य सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है। श्रेयस अय्यर को उपकप्तानी सौंपी गई है। रोहित और कोहली की गैरमौजूदगी में धवन के पास सीरीज में धमाल मचाने का मौका है।

युवाओं के कंधों पर होगी जिम्मेदारी

सीनियर्स को आराम मिलने की वजह से इस सीरीज में युवाओं को टीम इंडिया में शानदार मौका मिला है। शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ की टीम में वापसी हुई है। जबकि, घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार को टीम इंडिया में जगह मिली है. संजू सैमसन को भी टीम इंडिया में जगह मिली है।

ये भी पढ़ें- IND vs SA : जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे मोहम्मद सिराज, BCCI ने कर दिया ऐलान

जानें कहां देख सकते हैं मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं। दर्शक स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी/रजत पाटीदार, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज।

टीम साउथ अफ्रीका

क्विंटन डिकॉक, यानेमन मलान, टेंबा बाउमा (कप्तान), एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, एनरिक नॉर्त्या, लुनगी एनगिडी और कगिसो रबाडा।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button