राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ के जशपुर में बस पलटने से 3 लोगों की मौत, 6 यात्री घायल

छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पत्थलगांव से अंबिकापुर जा रही बस पलट गई। हादसे में दोनों बाइक सवारों और 1 बस पैसेंजर की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में घायल हुए 6 लोगों में से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि, बस पत्थलगांव से अंबिकापुर जा रही थी। उसी दौरान गलत दिशा से आ रही बाइक को बचाने की कोशिश की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक बस यात्री और दो बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव पहुंचाया।

मृतकों की हुई पहचान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यात्रियों की पहचान बलराम लकड़ा (65), अनंत नागवंशी (55) और देवानंद (25) के रूप में हुई है, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई और दो महिलाओं सहित चार अन्य घायल हो गए।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button