ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर : स्वतंत्रता दिवस पर केंद्रीय जेल से 45 बंदी हुए रिहा, जेल प्रशासन ने माला पहनाकर किया विदा

ग्वालियर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को केंद्रीय जेल से 45 कैदियों को रिहा किया गया है। जेल प्रशासन ने सभी बंदियों को माला पहनाकर विदा किया।

45 में से 33 कैदियों की रिहाई जेल प्रशासन की अनुशंसा के बाद शासन के आदेश पर की गई। वहीं 12 बंदी ऐसे भी रिहा किए गए, जिन पर मामूली अपराध थे। जो कि वे जुर्माना ना भरने के कारण बंद थे।

आजीवन कारावास के 33 कैदियों को किया रिहा

बता दें कि केंद्रीय जेल से हर साल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौक पर अच्छे आचरण के चलते बंदियों को रिहा किया जाता है। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 33 कैदियों को सरकार मुहर लगने के बाद छोड़ा गया है।

कैदियों को भोजन के पैकेट और मेहनताना दिया

केंद्रीय जेल प्रबंधन ने जेल से रिहा हुए 45 कैदियों को माला पहनाकर भोजन के पैकेट और मेहनताना देकर विदा किया है। साथ ही, उन्हें संकल्प दिलाया कि वे समाज की मुख्यधारा से जुड़कर जीवन यापन करेंगे।

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर हादसा : शिक्षकों की वैन नाले में गिरी… 7 महिला घायल, ध्वजारोहण कार्यक्रम में जा रहे थे सभी

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button