भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने पंडित उद्धवदास मेहता की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि, बोले- आपके विचार हम सबको उन्नति के कार्यों के लिए करते रहेंगे प्रेरित

भोपाल। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व समाजसेवी पंडित उद्धव दास मेहता की पुण्यतिथि पर कई नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस मौके पर रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने याद करते हुए नमन किया है।

ये भी पढ़ें: इंदौर : PM ने कहा- प्लांट की जैविक खाद से धरती का होगा कायाकल्प, CM शिवराज बोले- 5 रुपए किलो खरीदेंगे गोबर


कमला पार्क में प्रतिमा अर्पित की पुष्पांजलि

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा तालाब स्थित कमला पार्क में पंडित उद्धव दास मेहता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। सीएम शिवराज ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाजसेवी स्वर्गीय पंडित उद्धव दास मेहता जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में श्रद्धा से नमन करता हूं। आपके प्रखर विचार और पुनीत सेवा भाव सदैव हम सबको राष्ट्र एवं समाज की उन्नति के कार्यों के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

ये भी पढ़ें: MP Cabinet: नर्मदा एक्सप्रेस-वे को दी मंजूरी, एक बार फिर बदला व्यापमं का नाम, 17 हाईवे पर प्राइवेट गाड़ियों को नहीं देना होगा टोल

संपूर्ण जीवन संस्कृति, परंपराओं और संस्कारों में समर्पित रहा

इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्व. पंडित उद्धव दास मेहता ने अपना संपूर्ण जीवन भारतीय संस्कृति, भारतीय परंपराओं और संस्कारों के लिए समर्पित कर दिया। वे समाज सेवा, विलीनीकरण आंदोलन और स्वतंत्रता संग्राम के लिए पूर्णत: समर्पित थे। पंडित उद्धव दास मेहता एक प्रसिद्ध और गुणी वैद्य थे। उन्होंने समभाव से समाज के सभी वर्गों की सेवा की। पंडित उद्धव दास मेहता का जन्म 9 अगस्त 1911 को तथा उनका अवसान 20 फरवरी 1986 को हुआ।

ये भी पढ़ें: PM Modi ने किया एशिया के सबसे बड़े Bio CNG Plant का लोकार्पण, बोले- जितने अच्छे इंदौर के लोग, उतना ही अच्छा बना दिया शहर

संबंधित खबरें...

Back to top button