
नीमच के स्वामी विवेकानंद कॉलेज के बीकॉम के एक छात्र ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट किया। कश्मीरी छात्र ने पुलवामा हमले को बाबरी विध्वंस का बदला बताया। इस मामले में नीमच सिटी थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: शिवपुरी में भीषण सड़क हादसा : मजदूरों से भरा पिकअप वाहन सिंध नदी में गिरा, 4 की मौत; कई घायल
नीमच सिटी थाने में केस दर्ज
दरअसल, कश्मीरी छात्र प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत नीमच के स्वामी विवेकानंद कॉलेज में अध्ययनरत है। यहां वह हॉस्टल में रह रहा है। युवक ने पुलवामा हमले की बरसी के दिन, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट की। पोस्ट के बारे में कॉलेज प्रबंधन को जानकारी मिली। प्राचार्य वीके जैन ने नीमच सिटी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। वहीं, नीमच सिटी थाना पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 155, 505 ओर 124 में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
पोस्ट में बाबरी विध्वंस का बदला बताया
आरोपी छात्र नाबालिग है और बीकॉम फर्स्ट इयर में अध्यनरत है। वहीं, इस संबंध में प्राचार्य ने कलेक्टर सहित वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया है। भाजपा कार्यकर्ताओं के अनुसार पुलवामा में जो हमला हुआ है, उसे लेकर जम्मू-कश्मीर के छात्र ने देशविरोधी वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में पुलवामा हमले को बाबरी विध्वंस का बदला बताया है। वहीं, छात्र के गिरफ्तारी को लेकर उसके परिजनों को जानकारी दे दी गई है। छात्र से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उसके अकाउंट से होने वाली गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। छात्र का लैपटॉप व मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया है।
ये भी पढ़ें: MP Corona Update : कोरोना संक्रमितों की संख्या घटी, 24 घंटे में 1222 नए केस, भोपाल में सबसे ज्यादा