
छिंदवाड़ा। जिले के चौरई तहसील स्थित समसवाड़ा बस स्टैंड पर सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक चाय-नाश्ते की दुकान में जा घुसी, जिससे दुकान संचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
बाइक सवार को बचाने की कोशिश में हादसा
कपुर्दा चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त कार चालक महेंद्र मिश्र छिंदवाड़ा से सिवनी की ओर जा रहे थे। रास्ते में अचानक एक बाइक सवार उनके सामने आ गया। बाइक सवार को बचाने के प्रयास में चालक ने कार की दिशा बदली, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर समसवाड़ा बस स्टैंड पर स्थित दुर्गा सनोडिया की चाय-नाश्ते की दुकान में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुकान का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुकान के अंदर मौजूद संचालक दुर्गा सनोडिया को गंभीर चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
जांच में जुटी पुलिस
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के तुरंत बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल दुकानदार को अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही कपुर्दा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक महेंद्र मिश्र से पूछताछ की जा रही है। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
ये भी पढ़ें- कर्नाटक पूर्व DGP ओम प्रकाश मर्डर केस : पत्नी और बेटी गिरफ्तार, जानें हत्या से पहले गूगल पर क्या किया सर्च