न्यूयॉर्क के ब्रॉन्क्स इलाके में रविवार को भीषण आग लगने से 19 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इनमें 9 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं हादसे में घायल करीब 32 लोग अस्पताल में भी भर्ती हैं, कई लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
क्या थी आग लगने की वजह?
19 मंजिला बहुमंजिला इमारत में लगी आग में कई लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक आग दूसरे और तीसरे फ्लोर पर लगी थी। शुरुआती जांच के बाद आग का कारण एक इलेक्ट्रिक हीटर बताया जा रहा है। हीटर में कुछ खराबी होने की वजह से अपॉर्टमेंट के तीसरे फ्लोर पर आग लग गई। आग का धुंआ पूरे अपार्टमेंट में फैल गया था। मौके पर कम से कम 200 फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंचीं और फिर बड़े स्तर पर रेस्क्यू शुरू किया गया।
1990 में हुए हादसे से तुलना
फायर ब्रिगेड न्यूयॉर्क के कमिश्नल डैनियल नीग्रो ने इस आग की गंभीरता की तुलना हैप्पी लैंड सोशल क्लब की आग से की है। गौरतलब है कि इस घटना में कुल 87 लोग मारे गए थे, जो हादसा साल 1990 में हुआ था। बताया गया था कि एक प्रेमिका से बहस करने के बाद गुस्से में शख्स ने उस क्लब को आग के हवाले कर दिया था।
मेयर एरिक एडम्स ने की पुष्टि
न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने घटना की पुष्टि करते हुए ट्वीट कर कहा कि, रविवार को हुई इस घटना में हमने 19 लोगों को खो दिया। यह दुखद घटना है। मृत लोगों के लिए मेरे साथ प्रार्थना कीजिए, खासकर 9 मासूम बच्चों के लिए।
ये भी पढ़ें- Corona की खतरनाक रफ्तार : 1.80 लाख पहुंचा नए मरीजों का आंकड़ा, ओमिक्रॉन मरीज भी 4000 के पार
हाल के दिनों में आग की यह बड़ी घटना
मेयर ने कहा कि आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। पीड़ितों के साथ पूरा शहर है, उनकी पूरी मदद की जाएगी। यह घटना बहुत ही त्रासदीपूर्ण व दर्दनाक है। हाल के दिनों की आग की यह बड़ी घटनाओं में से एक है।