कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona की खतरनाक रफ्तार : 1.80 लाख पहुंचा नए मरीजों का आंकड़ा, ओमिक्रॉन मरीज भी 4000 के पार

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो गई है। तीसरी लहर में लगातार चौथे दिन 1 लाख से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 79 हजार 729 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। पॉजिटिविटी रेट 13.29% हो गया है। देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 3,57,07,727 हो गई है। वहीं देश में अबतक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 4,033 मामले सामने आ चुके हैं।

कोरोना केसों में टॉप पर महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना के 2 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र में 44,388 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में 22,751 और पश्चिम बंगाल में 24,287 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

अबतक 4 लाख 83 हजार 936 की मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 146 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 83 हजार 936 हो गई है। वहीं देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 7 लाख 23 हजार 619 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 46 हजार 569 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3,45,00,172 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें- MP में कोरोना की रफ्तार तेज: इंदौर में 645, भोपाल में 489 नए केस दर्ज; अब जबलपुर भी हॉटस्पॉट

दिल्ली पुलिस में कोरोना विस्फोट

दिल्ली पुलिस के 300 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना संक्रमण के दायरे में आ गए हैं। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त कमिश्नर एवं पीआरओ चिन्मय बिस्वाल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस पर भी कोरोना का कहर: 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित, कई बड़े अफसर भी शामिल

ओमिक्रॉन का आंकड़ा 4 हजार के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,033 हो गई है। वहीं इनमें से 1,552 मरीज ठीक भी हो गए हैं। देश में इस वेरिएंट से संक्रमित राज्यों की संख्या 27 हो गई है। महाराष्ट्र और राजस्थान में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा 1,216 और 529 मामले हैं।

एहतियाती खुराक लगनी शुरू

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश में आज से एहतियाती खुराक लगनी शुरू हो गई है। कोरोना वैक्सीन की यह तीसरी खुराक बूस्टर डोज के रूप में दी जा रही है। यह तीसरी खुराक फिलहाल हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ गंभीर बीमारियों से ग्रसित वरिष्ठ नागरिकों को दी जा रही है।

ये भी पढ़ें- देश में आज से लगेगी Corona की बूस्टर डोज, कौन ले पाएगा तीसरी खुराक? कहां करना होगा आवेदन; जानें हर सवाल का जवाब

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे राज्यों के साथ बैठक

कोरोना संक्रमण की खतरनाक रफ्तार को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज पांच राज्यों एवं एक केंद्रशासित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ संवाद करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय मंत्री राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र एवं केंद्रशासित प्रदेश दादर एवं नागर हवेली एवं दमन और दीव के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ डिजिटल माध्यम से संवाद करेंगे।

ये भी पढ़ें- देश में कोरोना का बढ़ता कहर: PM मोदी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, गृह मंत्री शाह समेत कई अधिकारी हुए शामिल

पीएम मोदी ने की हालात की समीक्षा

कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच पीएम मोदी ने रविवार को समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जिलों में पर्याप्त स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा तैयार करने और किशोरों के टीकाकरण अभियान को मिशन मोड के आधार पर बढ़ावा देने का आह्वान किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button