ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

नरसिंहगढ़ में मूकबधिर नाबालिग से दुष्कर्म, जंगल में मिली पीड़िता, मामले की जांच में जुटी पुलिस

नरसिंहगढ़। मध्य प्रदेश के नरसिंहगढ़ में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक 11 वर्षीय मूकबधिर और मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई। यह मामला नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़िता को विश्रामगृह के पीछे जंगल में गंभीर अवस्था में पाया गया।

रात भर तलाशती रही पीड़िता की नानी

परिवार के अनुसार, शनिवार रात बच्ची अपनी झोपड़ी में नहीं मिली, जिसके बाद घरवालों ने उसे आसपास तलाशना शुरू किया। लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं लगा। रविवार सुबह जब खोजबीन की गई तो बच्ची विश्रामगृह के पीछे जंगल में मिली। परिवारजन तुरंत उसे घर लेकर आए और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया

सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और बच्ची को नरसिंहगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर मोनिका गर्ग ने प्राथमिक उपचार किया और बच्ची की हालत को देखते हुए उसे भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टर गर्ग के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षण में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है और बच्ची के शरीर पर अंदरूनी चोटों के संकेत भी मिले हैं।

उन्होंने आगे बताया कि बच्ची की मौजूदा हालत ठीक है। चूंकि बच्ची बोल और सुन नहीं पाती, ऐसे में सारी जानकारियां बच्ची की नानी ने साझा की हैं।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और जांच जारी है। बच्ची के बयान न दे पाने के कारण जांच में चुनौतियां आ रही हैं, लेकिन पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घटनास्थल पर अक्सर रहते हैं संदिग्ध लोग

जिस इलाके में बच्ची मिली, वह क्षेत्र असामाजिक तत्वों और शराबियों के अड्डे के रूप में जाना जाता है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि वारदात के समय वहां कौन-कौन मौजूद था।

ये भी पढ़ें- ‘मेक इन इंडिया’ एक अच्छी पहल, लेकिन फेल हुए पीएम मोदी… लोकसभा में और क्या बोले राहुल गांधी

 

संबंधित खबरें...

Back to top button