ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

एक्टर से मिलने को जिम्मेदारी मानते हैं पीएम मोदी, कंगना बोलीं- हमारी फिल्म इंडस्ट्री अनाथ है

एंटरटेनमेंट न्यूज। बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी के बॉलीवुड सेलिब्रिटी से मुलाकात और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ संपर्क बनाए रखने पर बात की। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को सही मार्गदर्शन की बहुत जरूरत है और पीएम उन्हें सही दिशा दिखाते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, ‘मैं भी 20 सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा हूं। मुझे लगता है कि इंडस्ट्री बिल्कुल अनाथ है, क्योंकि उसके पास गाइडेंस नहीं है।’ 

 इंडस्ट्री के लोग काफी वल्नरेबल हैं- कंगना

कंगना ने आगे कहा, ‘चाहे वो जिहादी एजेंडा हो या फिलिस्तीनी एजेंडा हो। कोई भी एक्टर-एक्ट्रेस उसके सपोर्ट में आ जाते हैं। उन्हें गाइडेंस की जरूरत है। उन्हें पता ही नहीं है कि कहां जाना है और किसे सपोर्ट करना है।’ साथ ही कंगना ने कहा कि इंडस्ट्री के लोग काफी वल्नरेबल हैं। जब दाऊद उन्हें अपनी पार्टी में ले जाता है और वो ड्रग्स के हवाले हो जाते हैं तो उन्हें कोई पैसे देकर कुछ भी बुलवा सकता हैं। 

सबके बारे में सोचते हैं पीएम- कंगना

कंगना ने बताया कि पीएम मोदी सभी को अपनी जिम्मेदारी मानते हैं। उनका इंडस्ट्री के लोगों से मिलना और बातचीत करना ये दर्शाता है कि वो सबके बारे में सोचते हैं। जब तक पीएम उन लोगों से नहीं मिलते थे, तो उनको लगता था कि हम कुछ भी करेंगे, गैंगस्टर की पार्टियों में डांस करेंगे, तो भी हम लोगों को कोई नहीं देख रहा।

संबंधित खबरें...

Back to top button