मध्य प्रदेश

ऑनलाइन क्लास के दौरान मोबाइल फटा, छात्र के हाथ और चेहरे पर आई गंभीर चोट

मध्यप्रदेश के सतना जिले में ऑनलाइन क्लास के दौरान मोबाइल ब्लास्ट होने से 15 वर्षीय छात्र गंभीर झुलस गया। बता दें कि छात्र के हाथ और चेहरे पर चोट आई हैं। बताया जा रहा है कि परिजन उसे पास के अस्पताल ले गए। जहां से उसे गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें : MP पंचायत चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, राज्य निर्वाचन आयोग को लगाई फटकार

घर पर अकेला था छात्र

जानकारी के मुताबिक, चंदकुइया गांव निवासी कक्षा 8वीं का छात्र रामप्रकाश भदौरिया घर से ऑनलाइन क्लास में शामिल हुआ था। इस दौरान मोबाइल फोन में अचानक से ब्लास्ट हो गया। बता दें कि जब ये घटना हुई तब वे अपने घर पर अकेला था। उसके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य काम पर गए हुए थे।

ये भी पढ़ें : अंधे कत्ल का खुलासा; चोर बोलने पर चाकू से गोदा था, 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

छात्र को जबलपुर रेफर किया

बता दें कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि रामप्रकाश के पड़ोसी उसकी मदद के लिए दौड़ते हुए पहुंचे। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। इस हादसे में बच्चे को गंभीर चोट आई हैं। हालांकि छात्र को हादसे के बाद तुरंत बाद सतना जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button