अंतर्राष्ट्रीय

दुनिया में ओमिक्रॉन से पहली मौत ब्रिटेन में, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने की पुष्टि

दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से पहली मौत की खबर सामने आई है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से पहली मौत की पुष्टि की है। पीएम जॉनसन ने कहा कि ओमिक्रॉन ब्रिटेन में बहुत तेजी से फैल रहा है। हमने ऐसा कभी नहीं देखा। जॉनसन ने कहा कि इसका संक्रमण हर दूसरे तीसरे दिन दोगुना होता जा रहा है। इसके मायने हैं कि हम संक्रमण की तूफानी लहर का सामना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : कोरोना से संक्रमित हुए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरील रामफोसा, उपराष्ट्रपति को दी गईं जिम्मेदारियां

वयस्क तीसरा डोज भी लगवा लें : साजिद जाविद

बता दें ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी साजिद जाविद के मुताबिक, क्रिसमस के दौरान संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में हर रोज 5 लाख से ज्यादा मामले सामने आ सकते हैं। उन्होंने कहा, वैक्सीन के दो डोज से बेहतर है कि वयस्क तीसरा डोज भी लगवा लें।

अ‍ंतर्राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button