
बीजिंग। दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत के जिगोंग शहर में एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 16 लोगों की जलकर मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें इमारत से निकल रहे धुएं का गुबार साफ तौर पर देखा जा सकता है।
14 मंजिला इमारत आग की चपेट में आई
चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक, बुधवार शाम करीब 6 बजे शहर के हाई-टेक जोन में स्थित 14 मंजिला इमारत आग की चपेट में आ गई। जिसके कारण इमारत के अंदर कई लोग फंस गए। सूचना मिलने के बाद बचावकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने 75 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। बचाव कर्मी की ये टीम सुबह 3 बजे तक लोगों को बचाने की कोशिश में लगे रहे। बचाव कार्य जारी है।
देखें VIDEO – https://x.com/psamachar1/status/1813853949172027459
हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी और घटना के समय मॉल में कितने लोग थे। इस मॉल में एक ‘डिपार्टमेंटल स्टोर’, कार्यालय, रेस्तरां और एक थियेटर है। आग की लपटें बहुत दूर तक दिखाई दी। स्थानीय मीडिया के अनुसार, दमकलकर्मियों ने इस काम में ड्रोन की भी मदद ली।
चीन में लगातार बढ़ रही आगजनी की घटनाएं
राष्ट्रीय अग्निशमन एवं बचाव प्रशासन के प्रवक्ता ली. वानफेंग ने बताया कि चीन में आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इस साल की शुरूआत से 20 मई तक कुछ ही महीनों में आग लगने की घटनाओं में 947 लोगों की मौत हुई, जो पिछले वर्ष इस अवधि की तुलना में 19% अधिक है।
ये भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden कोरोना पॉजिटिव, हल्के लक्षण दिखे, चुनाव प्रचार हुआ रद्द