अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden कोरोना पॉजिटिव, हल्के लक्षण दिखे, चुनाव प्रचार हुआ रद्द

मिलवाउकी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, उनमें संक्रमण के ‘हल्के लक्षण’ हैं। व्हाइट हाउस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। जो बाइडन के संक्रमित होने के बाद अब डेमोक्रेटिक पार्टी को अपने चुनाव प्रचार की चिंता सता रही है। क्योंकि बाइडेन के कोरोना संक्रमित होने के बाद चुनाव प्रचार रद्द कर दिया गया है।

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जो बाइडेन ने क्या कहा ?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि- मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं, लेकिन मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और सभी शुभचिंतकों का शुक्रिया। मैं इस बीमारी से उबरने के दौरान खुद को आइसोलेट करके रखूंगा और इस दौरान मैं अमेरिकी लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा।

आइसोलेशन में रहकर करेंगे काम

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने एक बयान में कहा- आज लास वेगास में अपने पहले कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति बाइडन के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्हें कोविड-19 रोधी टीका लगा हुआ है और उन्होंने बूस्टर डोज भी ले रखी है। उनमें हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं। बाइडन डेलावेयर लौटेंगे, जहां वह आइसोलेशन में रहेंगे। व्हाइट हाउस राष्ट्रपति की स्थिति के बारे में नियमित अपडेट देता रहेगा, क्योंकि वह आइसोलेशन में रहते हुए भी अपने कार्यालय के दायित्वों का निर्वहन जारी रखेंगे।

ये भी पढ़ें- कौन हैं Usha Chilukuri Vance ? जिनके पति जेडी वेंस को Donald Trump ने बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

संबंधित खबरें...

Back to top button