
इंदौर। शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में बर्तन फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों ने अपने मालिक को लाखों रुपए का चूना लगाकर फरार हो गया। कर्मचारी चाय लेने का बहाना कर गाड़ी की डिक्की में रखें लाखों रुपए लेकर फरार हो गया। ये घटना और आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर कर्मचारी की तलाश कर रही है।
मालिक से कहा- अरबिंदो में हूं
दरअसल, गांधीनगर क्षेत्र में अपनी बर्तन की फैक्ट्री संचालित करने वाले पंकज कसेरा नामक युवक ने बताया कि उनकी फैक्ट्री गांधीनगर में है। वह अपने अकाउंटेंट के साथ ऑफिस में बैठे हुए थे। इस दौरान वहीं पर काम करने वाला कर्मचारी संदीप को उन्होंने किसी काम के लिए भेजा था और यह भी कहा था कि आते हुए चाय लेकर आना। लेकिन, काफी देर तक जब वह कर्मचारी वापस नहीं आया। साथ ही उसका फोन बंद आने लगा।
वहीं आज कर्मचारी का सुबह फोन आया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है और वह अरबिंदो अस्पताल में भर्ती है। जब फरियादी पंकज अरबिंदो अस्पताल पहुंचे तो वहां पर उनकी गाड़ी तो मिल गई, लेकिन गाड़ी के डिक्की में रखें 8 लाख रुपए नहीं थे। वहीं अस्पताल में भी कर्मचारी नहीं मिला। वहीं कर्मचारी 8 लाख रुपए लेकर फरार हो गया।
#इंदौर : चाय का बहाना कर 8 लाख रुपए लेकर फरार हुआ #बर्तन_फैक्ट्री का कर्मचारी, गाड़ी की डिक्की में रखें थे रुपए। घटना #सीसीटीवी_कैमरे में कैद। #गांधीनगर_थाना क्षेत्र का मामला, देखें #VIDEO #Indore #Crime #FactoryEmployee #Theft @CP_INDORE @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/EgG5XvjAqT
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 31, 2024
यूपी का रहने वाला है कर्मचारी
इधर, फरियादी ने गांधीनगर पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरारी की तलाश कर रही है। कर्मचारी यूपी का रहने वाला है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : दो बदमाशों ने तीन वाहनों में पेट्रोल डालकर लगाई आग, आरोपियों पर आदतन अपराध, देखें CCTV फुटेज
2 Comments