
इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने घर के बाहर खड़े तीन वाहनों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने घर के गेट पर भी आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। गाड़ियों के मालिक ने इसकी थाने पहुंचकर बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
क्या है मामला ?
पुलिस के मुताबिक, घटना कुम्हार खाड़ी की है। बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले मन्नू लाल कश्यप के घर के बाहर खड़े तीन वाहनों में बदमाशो ने आग लगा दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद घर के कुछ लोग बाहर निकले और आग को बुझाया। परिवार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। देखें वीडियो
आरोपियों की हुई पहचान
आरोपियों की पहचान आयुष और विशेष उर्फ बच्चू के रूप में हुई है। दोनों ही आरोपी इलाके के नामचीन बदमाश हैं। उन पर थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
One Comment