अन्यमनोरंजन

TRP Week 45: उड़ारियां दे रहा अनुपमा-गुम है किसी के प्यार में को टक्कर, टॉप पांच से बाहर हुआ ये शो

बार्क इंडिया (BARC India) ने हाल ही में 45वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी की है। इस बार लिस्ट में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ जहां अनुपमां नंबर वन पर बना हुआ है। वहीं, अब कुछ नए शोज इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।

अनुपमां

अनुपमां

रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना और मदालसा शर्मा स्टारर शो अनुपमां लंबे वक्त से टीआरपी चार्ट में पहले पायदान पर ही कब्जा जमाए हुए है, जो इस हफ्ते भी बरकरार है। अनुपमा और अनुज की केमेस्ट्री लगातार दर्शकों का दिल जीत रही है। शो में इन दिनों दर्शकों को कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। शो में जहां लीला का नया रूप देखने को मिला। वहीं, मामाजी और बापूजी ने शाह हाउस छोड़ दिया है। शो की दिलचस्प कहानी इस समय दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।

गुम है किसी के प्यार में

गुम है किसी के प्यार में

छोटे परदे पर बेहद कम वक्त में मोस्ट फेमस शो बन चुका गुम है किसी के प्यार में इस हफ्ते दूसरे पायदान पर रहा। लगातार कई सप्ताह से ये शो दूसरे स्थान पर बना हुआ है। नील भट्ट और आयशा सिंह की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। जिसकी वजह से लोगों की दिलचस्पी इस शो में बनी हुई है।

उड़ारियां

उड़ारियां

कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले शो उड़ारियां की रेटिंग में हर हफ्ते उछाल देखने को मिल रहा है। 45वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में उड़ारियां तीसरे स्थान पर रहा। सीरियल में तेजो और अंगद मान की केमिस्ट्री से शो को काफी फायदा हुआ है। इसकी कहानी दर्शकों को बांधे हुए है और अपने ट्विस्ट से भरपूर एंटरटेन कर रही है।

इमली

इमली

सीरियल इमली की रेटिंग में में उतार-चढ़ाव जारी है। इस हफ्ते बार्क टीआरपी रेटिंग लिस्ट में इमली सीरियल चौथे स्थान पर है। शो में आर्यन की एंट्री ने इमली की कहानी और भी मनोरंजक बना दी है। फैंस को सीरियल में आ रहे ट्विस्ट काफी पसंद आ रहे हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है

एक नए सिरे से ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो की शुरुआत हुई है। इसमें आरोही और अभिमन्यु की जोड़ी दर्शकों को खासा पसंद आ रही है। 12 साल लंबा लीप आने के बाद इस शो को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। शो में अभिमन्यु की सगाई का ट्रैक लोगों को खूब पसंद आ रहा है। ऐसे में इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में इस शो को पांचवा स्थान मिला है।

संबंधित खबरें...

Back to top button