
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र के केरसई गांव में देर रात एक घर में हाथी ने हमला कर दीवार गिरा दी और घर में मौजूद दो सगे भाइयों को ने मार दिया। जबकि घर के अन्य सदस्य जान बचा कर भागने में सफल रहे। पुलिस एवं वन विभाग अधिकारी ने बताया कि हाथी के हमले से बचने के लिए दोनों सहोदर भाई भागने लगे अचानक हाथी ने उन पर हमला कर दोनों को मार डाला। घर के अन्य सदस्य जान बचाकर भागने में सफल रहे। इस घटना की पुष्टि डीएफओ जितेंद्र ने की है।
हाथी ने दोनों को कुचलकर मारा
अधिकारियों के मुताबिक, जंगली हाथी ने देर रात लगभग 3 बजे केरसई गांव में हमला बोला और वहां मकानों को तोड़ना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि जब दोनों भाई जान बचाने के लिए वहां से भागने लगे, तब एक को हाथी ने अपनी सूंड से पकड़ लिया और कुचलकर उसकी जान ले ली। जब अपने भाई को बचाने के लिए दूसरा भाई वहां पहुंचा और हाथी को भगाने की कोशिश करने लगा, तब हाथी ने उसे भी कुचलकर मार डाला। पुलिस ने मृतकों की पहचान कोकडे (45) और पड़वा (43) के रूप में हुई है।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग का दल मौके पर पहुंचा और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अधिकारियों ने कहा कि मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जा रही है। डीएफओ ने बताया, बीते 2 महीने से तपकरा रेंज में नौ लोनर हाथी विचरण कर रहे हैं। ये हाथी जंगल के किनारे अकेले मकानों पर भोजन की तलाश में हमला करते हैं। कल देर रात एक लोनर हाथी ने घर पर हमला किया, जिसमें दो सहोदर भाइयों की जान चली गई। वन विभाग जंगल के पास बने मकानों में रह रहे लोगों को सामुदायिक भवन में शिफ्ट करने में जुट गया है। गौरतलब है कि भोजन की तलाश में निकले हाथी अक्सर मकानों में हमले कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक, हाथी ने घर पर किया हमला, बुजुर्ग की मौत, एक घायल