राष्ट्रीय

कर्नाटक में सरकारी स्कूल के 80 बच्चे बीमार, मिड-डे मील में मरी हुई छिपकली मिली

कर्नाटक में हावेरी जिले के सरकारी स्कूल के मिड-डे मील में मरी हुई छिपकली मिली है। बता दें कि मिड-डे मील खाने के बाद से 80 बच्चे बीमार पड़ गए हैं। हालांकि बीमार बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें : देश में 2 नई कोरोना वैक्सीन और एंटी-वायरल ड्रग मोलनुपिराविर को मिली मंजूरी, कोर्बेवैक्स और कोवोवैक्स को आपात इस्तेमाल की अनुमति

स्कूल प्रशासन के खिलाफ होगी कार्रवाई

स्कूल अधिकारियों के मुताबिक, बच्चे इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है। बता दें कि जिला प्रशासन ने स्कूल प्रशासन को लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इससे पहले तमिलनाडु के एक सरकारी स्कूल में कीड़े वाले सड़े अंडे बांटे गए थे। बता दें कि ये अंडे किंडरगार्टन के छात्रों को मिड-डे मील में बांटे गए थे।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button