ताजा खबरराष्ट्रीय

अखिलेश यादव की डिनर पार्टी में नहीं पहुंचे 8 विधायक, राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग का डर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव होने हैं। इससे पहले समाजवादी पार्टी के खेमे में हलचल मच गई है। दरअसल, समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोमवार को डिनर पार्टी रखी थी। जिसमें उन्होंने अपने सभी विधायकों को बुलाया था। लेकिन इस पार्टी में सपा के ही 8 विधायक शामिल नहीं हुए। विधायकों की अनुपस्थिति से सपा को राज्यसभा चुनाव में इनके क्रॉस वोटिंग करने का डर सताने लगा है।

अखिलेश को क्रांस वोटिंग का डर

जानकारी के अनुसार, चायल विधायक पूजा पाल, गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह, गोसाईगंज विधायक अभय सिंह, अमेठी विधायक महाराजी देवी, काल्पी विधायक विनोद चतुर्वेदी, अंबेडकरनगर विधायक राकेश पांडेय, ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय और पल्लवी पटेल अखिलेश के डिनर में नहीं पहुंचीं। अब यह आशंका जताई जा रही है कि यूपी में अखिलेश के साथ खेला होने वाला है। उन्हें क्रांस वोटिंग का डर सताने लगा है।

10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में

राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें से 8 बीजेपी और 3 सपा के हैं। बीजेपी को अपने सभी विधायकों को जिताने के लिए 8 वोट की जरूरत है। वहीं सपा को 6 वोट चाहिए। उसे अपना तीसरा उम्मीदवार जीताने के लिए पहले ही तीन वोट कम पड़ रहे थे, जिनका जुगाड़ करने के लिए अखिलेश यादव और नरेश उत्तम पटेल ने राजा भैया और निर्दलियों से बात की थी। अब अगर उसके खुद के ही 6 विधायक क्रॉस वोटिंग कर देते हैं तो उसके दो ही उम्मीदवार राज्यसभा में एंट्री ले पाएंगे।

एक सीट जीतने के लिए 37 वोट चाहिए

सपा ने राज्यसभा चुनाव में यूपी से 3 प्रत्याशियों में मैदान में उतारा है। 403 विधायकों वाली यूपी की विधानसभा में बीजेपी के 252, सपा के 108, कांग्रेस के 2, निषाद पार्टी 6, सुभासपा 6, अपना दल एस 13 और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के 2 और बसपा का एक विधायक हैं। हालांकि, इसमें से 4 सीट खाली है और 2 विधायकों को जेल से आकर वोट करने की परमिशन नहीं मिली है। ऐसे में कुल मतदाताओं की संख्या 397 हैं और हर राज्यसभा सीट के लिए 37 वोट की जरूरत है।

ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में TMC नेता की गोली मारकर हत्या, भूमि सौदे को लेकर हुई कहासुनी फिर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

संबंधित खबरें...

Back to top button