ताजा खबरराष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल में TMC नेता की गोली मारकर हत्या, भूमि सौदे को लेकर हुई कहासुनी फिर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर में 49 वर्षीय तृणमूल कांग्रेस नेता (टीएमसी) की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात के वक्त टीएमसी नेता अपने एक समर्थक के घर डिनर पर आमंत्रित थे और वहीं पर खाना खाकर सो रहे थे। पुलिस ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि टीएमसी नेता की पहचान बिजन दास के रूप में की गई है।

समर्थक के घर सो रहे थे तभी हुई फायरिंग

TMC नेता बिजन दास पर यह हमला तब हुआ जब वह पार्टी के एक सहयोगी के घर डिनर पर गए थे। खाना खाने के बाद वह वहीं एक कमरे में सो गए थे। इतने में बदमाश आए, किसी जमीन विवाद को लेकर पहले कहासुनी हुई और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। बदमाशों ने बिजन दास पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए उनकी हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुमा एक पंचायत के उप मुखिया दास को नजदीक से दो बार गोली मारी गई, एक गोली उनके सिर में लगी और दूसरी उनके बाएं कान को पार कर गई। उन्हें बारासात मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका है। दरअसल, कुछ दिन पहले ही टीएमसी नेता बिजनदास का एक स्थानीय जमीन कारोबारी गौतम दास के साथ झड़प हुई थी। घटना के बाद से आरोपी फरार है, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

बारासात की सांसद ने जताया दुख

बारासात की सांसद डॉ. काकोली घोष दस्तीदार ने कहा- बिजन की मृत्यु पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है, उन्होंने छात्र राजनीति से अपना राजनीतिक करियर शुरू किया और तब से पार्टी के साथ थे। सांसद ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button