अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका में कोरोना के 73.2% नए मामले ओमिक्रॉन संक्रमित

अमेरिका में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। बता दें कि नए मामलों में 73.2 फीसदी मामले ओमिक्रॉन संक्रमितों से जुड़े हैं। वहीं नॉर्थवेस्ट, दक्षिण और मिडवेस्ट के कुछ इलाकों में ये आंकड़ा 90% के ऊपर पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें : US से मुंबई पहुंचा शख्स ओमिक्रॉन पॉजिटिव, फाइजर वैक्सीन की 3 डोज लेने के बाद भी संक्रमण की चपेट में आया

व्हाइट हाउस में स्टाफ मेंबर संक्रमित

जानकारी के मुताबिक, व्हाइट हाउस में फुली-वैक्सीनेटेड और बूस्टर डोज लगवा चुका स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव मिला है। बता दें कि ये शख्स 3 दिन पहले बाइडेन के आसपास करीब 30 मिनट तक रहा था। हालांकि, बाइडेन की रिपोर्ट अभी तक निगेटिव आई है।

ये भी पढ़ें : अमेरिका में ओमिक्रॉन से हालात बेकाबू, अस्पतालों में कम पड़े वेंटिलेटर

अलग-अलग इलाकों में पाबंदियां बढ़ाई

ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से कोविड मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इस कारण से अमेरिका के अलग-अलग इलाकों में पाबंदियां बढ़ाई जा रही हैं। हालांकि, राष्ट्रपति जो बाइडेन फिलहाल लॉकडाउन लगाने की तैयारी में नहीं हैं।

अंतर्राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button