अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका में ओमिक्रॉन से हालात बेकाबू, अस्पतालों में कम पड़े वेंटिलेटर

अमेरिका में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से हालात लागतार बिगड़ रहे हैं। मिशिगन राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी के कारण अस्पतालों में वेंटिलेटर्स की बेहद कमी है। बता दें 24 घटों के दौरान मिशिगन में कोरोना के 11783 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 235 मरीजों की मौत हो गई। वहीं इंडियाना राज्य में पिछले दो सप्ताह के दौरान मामलों में 49 फीसदी की तेजी आई है। ऐसे में वहां अस्पतालों में व्यवस्था बनाए रखने के लिए नेशनल गार्ड बुलाए गए हैं।

सर्दी के कारण बढ़ने लगे मामले

अमेरिका में अब तक ओमिक्रॉन के 43 मामले सामने आ चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, सर्दी बढ़ने के कारण मामले बढ़ने लगे हैं। वहीं क्रिसमस के चलते बाजारों में भीड़ भी बहुत है। ऐसे में संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

ये भी पढ़ें : Lockdown: ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद साउथ अफ्रीका में लगा लॉकडाउन, एक दिन में दोगुना हुई संक्रमितों की संख्या

स्विट्जरलैंड में लॉकडाउन के हालात

बता दें कि स्विट्जरलैंड में एक बार फिर लॉकडाउन जैसे हालात बन रहे हैं। वहीं ब्रिटेन में भी कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। यूरोपीय देश जर्मनी में डॉक्टर्स ने कहा कि, देश के नागरिकों को कोरोना वैक्सीनेशन की चौथी डोज दी जाए। बताया जा रहा है कि जर्मनी में अब तक 11 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन की तीसरी डोज दी जा चुकी है।

ब्रिटेन में वैज्ञानिक विश्लेषण में चेतावनी दी

ब्रिटेन में वैज्ञानिक विश्लेषण में चेतावनी दी गई है कि यदि लोगों के सामाजिक रूप से एकत्र होने पर रोक नहीं लगाई गई तो देश अगले साल जनवरी से कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से ‘उत्पन्न’संक्रमण की ‘बड़ी लहर’ का सामना कर सकता है। लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के विश्लेषण में कहा गया है कि जिस दर से वर्तमान में इंग्लैंड में संक्रमण बढ़ रहा है। उसका नतीजा अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में भारी वृद्धि के रूप में निकलेगा।

अंतर्राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

संबंधित खबरें...

Back to top button