राष्ट्रीय

अमित खरे प्रधानमंत्री मोदी के सलाहकार नियुक्त, 2 साल तक इस पद पर रहेंगे

नई दिल्ली। 1985 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और पूर्व मानव संसाधन व सूचना प्रसारण सचिव अमित खरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है। आज उनका नियुक्ति आदेश जारी किया गया। वह 30 सितंबर को उच्च शिक्षा सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने खरे को पीएम का सलाहकार नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

2 साल तक इस पद पर रहेंगे

प्रधानमंत्री कार्यालय में उनकी संविदा नियुक्ति भारत सरकार के सचिव की रैंक व स्कैल पर की गई है। वह 2 साल तक इस पद पर रहेंगे। उन्होंने पीएम के निर्देशन में नई शिक्षा नीति 2020 बनाने और सूचना व प्रसारण मंत्रालय में रहते हुए डिजिटिल मीडिया नियमों में बदलाव में भी अहम भूमिका निभाई थी। खरे की पीएमओ में नियुक्ति पूर्व कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा और पूर्व सचिव अमरजीत सिन्हा के इसी साल पीएमओ में सलाहकार का पद छोड़ने के बाद की गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button