राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी कल जी-20 शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली। पीएम मोदी 12 अक्टूबर यानी मंगलवार को जी-20 शिखर सम्मेलन में वर्चुअली हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में अफगानिस्तान संकट पर चर्चा होगी। इटली के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर पीएम मोदी सम्मेलन में शामिल होंगे। जी-20 एक्स्ट्राआर्डिनरी लीडर्स सम्मेलन इटली के राष्ट्रपति की ओर से बुलाई गई है।

बैठक का एजेंडा क्या है

G 20 देशों के बीच होने वाली इस मीटिंग में अफगानिस्तान से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होगी।
इस मीटिंग में सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, गतिशीलता, प्रवास और मानवाधिकारों पर भी बातचीत होगी।
मीटिंग के एजेंडे में मानवीय जरूरतें, बुनियादी सेवाओं और आजीविका तक पहुंच जैसे विषय शामिल किए गए हैं।

क्षेत्रीय सहयोग की आवश्यकता पर दिया था बल

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति पर SCO और CSTO की विशेष मीटिंग में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम को लेकर भारत का पक्ष रखा था। पीएम मोदी ने कहा कि इसका सबसे ज्यादा असर भारत जैसे पड़ोसी देशों पर होगा। इस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान में स्थिति को देखते हुए क्षेत्रीय फोकस और क्षेत्रीय सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया था।

ये देश हैं शामिल

जी-20 बीस देशों का एक समूह है। इसमें अमेरीका, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और यूरोपीय संघ हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button