मध्य प्रदेश

देवास में एक ही परिवार के 4 लोगों ने खाया जहर, जानें क्या है पूरा मामला

मध्यप्रदेश के देवास जिले में सोमवार को एक परिवार के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जिले के ग्राम लोहरी स्थित एक ही परिवार के चार लोगों ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। फिलहाल चारों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पत्नी सागरबाई, बेटा चेतन, बेटी महिमा, पति सुनील

ये भी पढ़ें- Sehore : इंदौर-भोपाल हाईवे पर अनियंत्रित होकर कार पलटी, 4 लोग घायल

जहर खाने का कारण ?

जानकारी के मुताबिक, जहर खाने का कारण पिता-बेटे के बीच में जमीन बेचने की बात पर हुआ विवाद सामने आया है। पुलिस के अनुसार, रामेश्वर मुकाती निवासी लोहारी ने कुछ दिन पहले अपनी जमीन का सौदा कर दिया था। सोमवार को उसकी नपती हो रही थी। इस दौरान बेटा सुनील मौके पर पहुंचा और पिता से जमीन बेचने के बारे में पूछने लगा। कुछ देर बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। सुनील घर आया और पत्नी सागरबाई, बेटा चेतन और बेटी महिमा के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया।

ये भी पढ़ें- शहडोल से डिंडौरी जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 10 यात्री घायल

पुलिस ने केस दर्ज किया

इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार सुनील मुकाती की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि पत्नी, बेटा और बेटी की हालत में सुधार है।

ये भी पढ़ें- सागर में बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 15 से ज्यादा लोग घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button