राष्ट्रीय

यूपी के बाराबंकी में बड़ा हादसा: डबल डेकर बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 4 यात्रियों की मौत; कई घायल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां महंगूपुर गांव के पास सड़क के किनारे खड़ी एक बस में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 6 लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, हादसा बाराबंकी में रामनगर थाना क्षेत्र के महंगूपुर गांव के पास सुबह तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुआ। यहां एक डबल डेकर बस पंक्चर हो गई थी, ड्राइवर रोड किनारे बस का टायर बदल रहा था। तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी।

मृतकों की हुई पहचान

इस हादसे में चार लोग- प्रेम थारू, शीतल थारू, चक्र बहादुर, एक नाम अज्ञात की मौत हो गई है। 6 लोगों की हालत गंभीर है। इनके नाम चंद्र बहादुर रावत (50), रीता कुमारी थारू (35), अमर बहादुर (40), काली बहादुर (46) और दो अज्ञात हैं।

मजदूरी के लिए जा रहे थे सभी

डबल डेकर बस बहराइच के रुपैडीहा से गोवा जा रही थी। घायल यात्रियों के मुताबिक वह सभी मजदूर हैं। काम के सिलसिले में नेपाल से गोवा जा रहे थे। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। हादसे के समय भी सभी लोग सो रहे थे। वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची रामनगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button