राष्ट्रीय

तेलंगाना में ओमिक्रॉन के 3 संक्रमित मिले, देश में अब तक 64 मामले

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। हाली ही में तेलंगाना में ओमिक्रॉन के 3 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि संक्रमितों में सोमालिया का नागरिक और केन्या की महिला शामिल है। वहीं, हैदराबाद से कोलकाता जा रहे 7 साल के बच्चे की भी रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है।

तेलंगाना सरकार ने दी जानकारी

दो संक्रमितों को हैदराबाद के तेलंगाना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में भर्ती कराया गया है। ओमिक्रॉन के नए संक्रमितों को लेकर तेलंगाना सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार को जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में Omicron के 8 नए मामले आए सामने, किसी भी मरीज की इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री नहीं; देशभर में अब कुल 61 केस

देश में ओमिक्रॉन के 64 मामले

जानकारी के मुताबिक, देशभर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले बढ़कर 64 हो गए हैं। बता दें कि 9 राज्यों में ओमिक्रॉन के मामलों की पुष्टि हुई है। जिसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 28, राजस्थान में 17, दिल्ली में 6, गुजरात में 4, कर्नाटक में 3, तेलंगाना में 3, आंध्र प्रदेश में 1, केरल में 1 और चंडीगढ़ में 1 ओमिक्रॉन वैरिएंट मामले सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें : दिल्ली में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 4 नए मामले सामने आए, अब तक 6 संक्रमित

24 घंटे में कोरोना के 6984 नए केस

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,984 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 8,168 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं, आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 3,41,46,931 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 6,984 नए मामलों में करीब 3,377 नए मामले केरल से हैं। राज्य में 28 मौतें भी दर्ज की गईं। देश में अबतक कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 61 मामले सामने आ चुके हैं।

अब तक 4 लाख 76 हजार 135 की मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 247 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 76 हजार 135 हो गई है। वहीं देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 87 हजार 562 हैं।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button