राष्ट्रीय

दिल्ली में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 4 नए मामले सामने आए, अब तक 6 संक्रमित

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज ओमिक्रॉन के 4 नए मामले सामने आए हैं। यहां अब ओमिक्रॉन वैरिएंट से 6 लोग संक्रमित हैं। जिसमें से एक ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज ठीक होकर घर चला गया है।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी जानकारी

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली में अभी तक 6 लोग ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें से 1 मरीज ठीक होकर घर जा चुका है। ओमिक्रॉन के सारे मामले विदेश से आए लोगों में पाए गए हैं। सभी मामले स्टेबल हैं और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वर्तमान में 35 कोविड संक्रमित मरीज और 3 संदिग्ध मामले एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं। दिल्ली सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र और गुजरात में ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए केस मिले, भारत में अब तक 41 मरीज संक्रमित

भारत में ओमिक्रॉन ‍वैरिएंट से 45 संक्रमित

महाराष्ट्र में सबसे अधिक 20 लोगों तक ओमिक्रॉन वैरिएंट का संक्रमण पहुंचा है। वहीं राजस्थान में 9, दिल्ली में 6, गुजरात में 4, कर्नाटक में 3, आंध्र प्रदेश में 1, केरल में 1, चंडीगढ़ में 1 ओमिक्रॉन ‍वैरिएंट पाया गया है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button