कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

महाराष्ट्र में Omicron के 8 नए मामले आए सामने, किसी भी मरीज की इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री नहीं; देशभर में अब कुल 61 केस

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट Omicron के मामले भारत में भी तेजी से फैलता दिख रहा है। जिससे भारत सरकार के लिए इस नए वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है। मंगलवार सुबह दिल्ली में 4 नए केस मिलने के बाद शाम को महाराष्ट्र में भी इसके 8 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों की संख्या बढ़कर 61 तक पहुंच गई है।

8 में से तीन मरीजों में नहीं दिखे कोई लक्षण

महाराष्ट्र में संक्रमित हुए 8 में से 7 मरीज मुंबई से और एक वसई-विरार से है। खास बात यह है कि इनमें से कोई भी विदेश नहीं गया था। संक्रमित हुए 8 मरीजों में से 3 महिलाएं और 5 पुरुष हैं। इनकी उम्र 24 से 41 साल के बीच है। इनमें से 3 मरीजों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं जबकि अन्य 5 में हल्के लक्षण देखे गए।

महाराष्ट्र में Omicron

महाराष्ट्र में अब Omicron मरीजों की कुल संख्या 28 हो गई है। इनमें मुंबई में 12, पिंपरी चिंचवाड़ा में 10, पुणे में 2 वहीं कल्याण-डोंबीवली, नागपुर, लातूर और वसई विरार में एक-एक मरीज सामने आए हैं। वहीं इनमें से 9 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button