राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में बड़ा हादसा… खाई में गिरी स्टूडेंट्स से भरी मिनी बस, 8 छात्र घायल

जम्मू-कश्मीर में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। उधमपुर जिले के मसोरा के पास स्कूली बच्चों से भरी एक बस खाई में गिर गई। हादसे में 8 छात्र घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक बस बरमीन गांव से उधमपुर जा रही थी।

कैसे हुआ हादसा?

हादसा उधमपुर जिले के मसूरा के पास का बताया जा रहा है। जहां बरमीन गांव से उधमपुर जा रही बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। हादसे में घायल सभी छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। गनीमत रही की हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर हुआ था बड़ा हादसा

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया था। यहां रामबन जिले में एक यात्री वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 11 लोग घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button